पलामू में कूएं से बच्चे का शव बरामद, हत्या की आशंका
By भाषा | Updated: August 19, 2021 16:00 IST2021-08-19T16:00:10+5:302021-08-19T16:00:10+5:30

पलामू में कूएं से बच्चे का शव बरामद, हत्या की आशंका
पलामू जिले के छत्तरपुर थानान्तर्गत लोहराही गांव के तीन वर्ष के एक बच्चे का शव कूएं से बरामद किया गया है जिसकी हत्या किये जाने की आशंका जतायी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बच्चे की पहचान निरंजन प्रजापति के बेटे मुन्ना के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि बच्चे के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि वह बृहस्पतिवार सुबह खेलने के लिए घर से निकला था देर होने पर उसकी खोजबीन की गयी तब गांव के ही एक कुएं में उसका शव मिला। पुलिस ने बताया कि परिवार को संदेह है कि बच्चे की किसी ने जानबूझ कर हत्या की है लेकिन अबतक उन्होंने किसी पर शक नहीं जाहिर किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।