हरियाणा के मॉडल संस्कृति स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त में मिलेगी शिक्षा

By भाषा | Updated: September 3, 2021 21:55 IST2021-09-03T21:55:42+5:302021-09-03T21:55:42+5:30

Children from poor families will get free education in model culture schools of Haryana | हरियाणा के मॉडल संस्कृति स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त में मिलेगी शिक्षा

हरियाणा के मॉडल संस्कृति स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त में मिलेगी शिक्षा

‘परिवार पहचान पत्र’ के तहत सत्यापित गरीब परिवारों के बच्चों को अब हरियाणा के सरकारी मॉडल संस्कृति स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। एक सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। बयान में कहा गया है कि इन स्कूलों की प्रगति की समीक्षा करने के लिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुयी बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया । इसमें कहा गया है कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल भी बैठक में मौजूद थे । इसमें कहा गया है कि इन स्कूलों की निरंतर प्रगति सुनिश्चित करने के लिए, खट्टर ने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र का दौरा करने और इन स्कूलों की मासिक समीक्षा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने इन स्कूलों की स्थापना के लिये शिक्षा विभाग की ओर से किए गए कार्यों पर संतोष जताते हुये कहा कि इनकी संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही है। हरियाणा में अभी 137 सरकारी मॉडल संस्कृति उच्चतर माध्यमिक स्कूल हैं और 1418 प्राथमिक स्कूल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Children from poor families will get free education in model culture schools of Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे