बच्चों में कोरोना वायरस फैलने का खतरा है लेकिन संक्रमण ज्यादा गंभीर नहीं होगा : आईजीआईबी प्रमुख

By भाषा | Updated: May 24, 2021 22:38 IST2021-05-24T22:38:43+5:302021-05-24T22:38:43+5:30

Children are at risk of spreading corona virus but infection will not be more serious: IGIB chief | बच्चों में कोरोना वायरस फैलने का खतरा है लेकिन संक्रमण ज्यादा गंभीर नहीं होगा : आईजीआईबी प्रमुख

बच्चों में कोरोना वायरस फैलने का खतरा है लेकिन संक्रमण ज्यादा गंभीर नहीं होगा : आईजीआईबी प्रमुख

नयी दिल्ली, 24 मई बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा है लेकिन यह ज्यादा गंभीर नहीं होगा। यह बात सोमवार को इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) के निदेशक अनुराग अग्रवाल ने कही।

अग्रवाल के संस्थान ने केंद्रीय वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (सीएसआईआर) से जुड़े संगठनों के कर्मचारियों पर देशव्यापी सीरो सर्वेक्षण किया है। उन्होंने कहा कि माता-पिता एवं परिवार के बुजुर्ग सदस्यों में संक्रमण के लिए बच्चे ‘‘बैकडोर पैसेज’’ का भी काम करते हैं।

ब्रिटेन के बोल्टन में उम्र समूह में कोविड-19 की दर पर एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया जताते हुए अग्रवाल ने ट्वीट किया, ‘‘यह सामान्य लेकिन नजरअंदाज किए गए तथ्य की पुष्टि करता है। बच्चे संक्रमण से सुरक्षित नहीं हैं। हम इससे एवं सीरो सर्वेक्षण से इस बात को जानते हैं।’’

आईजीआईबी, सीएसआईआर के तहत एक संस्थान है, जो कोरोना वायरस के जीनोम सीक्वेंसिंग का काम करने में शामिल है।

बच्चों में कोविड-19 के प्रसार और महामारी की तीसरी लहर का उन पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है।

इससे पहले एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभी तक ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है कि कोविड-19 की आगामी लहर में बच्चों में काफी संक्रमण फैलेगा या उनमें ज्यादा मामले आएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले एवं दूसरे चरण के आंकड़ों से पता चलता है कि बच्चे सामान्य तौर पर कोविड-19 से सुरक्षित हैं और अगर उनमें संक्रमण हो भी रहा है तो यह मामूली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Children are at risk of spreading corona virus but infection will not be more serious: IGIB chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे