बाल विकास परियोजना पदाधिकारी 20 हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 12, 2021 21:11 IST2021-08-12T21:11:13+5:302021-08-12T21:11:13+5:30

Child Development Project Officer arrested taking bribe of 20 thousand rupees | बाल विकास परियोजना पदाधिकारी 20 हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी 20 हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

पटना, 12 अगस्त बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने भोजपुर जिले के तरारी में पदस्थापित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मंजू कुमारी और पिकरहट्टा पंचायत सेविका रीता देवी को बृहस्पतिवार को कथित रूप से 20 हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोजपुर जिले के इमादपुर निवासी विकास पाण्डेय ने 5 अगस्त को शिकायत दी थी कि इमादपुर आगनबाड़ी केन्द्र की सेविका और उनकी मां नीलम देवी के केन्द्र की आठ माह की क्रय पंजी पर हस्ताक्षर करने के एवज में मंजू कुमारी ने 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग की है।

ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार रिश्वत मांगे जाने के आरोप को प्रथम दृष्टया सत्य पाए जाने पर पुलिस उपाधीक्षक कुमारी किरण पासवान के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने मंजू कुमारी एवं रीता देवी को 20 हजार रूपये रिश्वत लेते तरारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

आरोपियों को पूछताछ के बाद निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Child Development Project Officer arrested taking bribe of 20 thousand rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे