फोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए मुख्यमंत्री के ओएसडी

By भाषा | Updated: November 12, 2021 19:43 IST2021-11-12T19:43:53+5:302021-11-12T19:43:53+5:30

Chief Minister's OSD did not appear before Delhi Police in phone tapping case | फोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए मुख्यमंत्री के ओएसडी

फोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए मुख्यमंत्री के ओएसडी

जयपुर, 12 नवंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा शुक्रवार को फिर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के समक्ष पेश नहीं हुए।

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा फोन टैपिंग के मामले में नई दिल्ली में दी गई एक शिकायत के संबंध में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शर्मा को तीसरी बार तलब किया था। शर्मा ने व्यक्तिगत कारणों के चलते पेश होने में असमर्थता व्यक्त की है।

शर्मा ने अपने प्रत्युत्तर में कहा, ‘‘मैं एक सप्ताह तक जयपुर से बाहर यात्रा करने में असमर्थ हूं क्योंकि मेरे पिताजी की तबियत ठीक नहीं है और मुझे एक सप्ताह तक उन्हें नहीं छोड़ने की सलाह दी गई है। यदि कोई अत्यावश्यकता है तो मैं उपयुक्त समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपलब्ध हूं। यदि मेरी ओर से किसी जानकारी की आवश्यकता है तो आपसे अनुरोध है कि मुझे एक प्रश्नावली प्रदान करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह भी बता सकता हूं कि मैंने दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष एक अर्जी पर शीघ्र सुनवाई के लिए एक आवेदन किया है और यह अर्जी 12 नवंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।” दिल्ली उच्च न्यायालय अब उनकी अर्जी पर 13 नवंबर को सुनवाई करेगा।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने इससे पहले शर्मा को इस मामले में पूछताछ के लिए 24 जुलाई और 22 अक्टूबर को पेश होने के लिए पहला नोटिस भेजा था लेकिन वह व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए वह पेश नहीं हुए।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री शेखावत ने फोन टैपिंग मामले में शर्मा व अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और गैरकानूनी तरीके से टेलीग्राफिक सिग्नल (टेलीफोनिक बातचीत) को ‘इंटरसेप्ट’ करने के आरोप में शिकायत 25 मार्च को दी थी जिसके आधार पर एक मामला दर्ज किया गया। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 13 जनवरी तक शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई करने पर रोक लगा रखी है।

शर्मा ने फोन टैपिंग में संलिप्तता के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उन्होंने तो केवल सोशल मीडिया पर उपलब्ध क्लिप को अग्रसरित (फारवर्ड) किया था ताकि कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र का खुलासा हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister's OSD did not appear before Delhi Police in phone tapping case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे