मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया

By भाषा | Updated: December 28, 2020 18:38 IST2020-12-28T18:38:38+5:302020-12-28T18:38:38+5:30

Chief Minister Trivendra Singh Rawat admitted to AIIMS, Delhi | मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया

नयी दिल्ली/देहरादून, 28 दिसंबर कोरोना वायरस से कुछ दिन पहले संक्रमित हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सोमवार को दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया।

इससे पहले बुखार आने के बाद उन्हें देहरादून में सरकारी दून अस्पताल में भर्ती किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि रावत को दोपहर करीब 12:30 बजे एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां खासकर कोविड-19 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है।

रावत के फिजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह के बाद मुख्यमंत्री को आवश्यक परीक्षण के लिए एम्स स्थानांतरित किया गया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सामान्य है और रविवार रात से उनका बुखार भी कम हुआ है। हालांकि, उनके फेफड़े में हल्का संक्रमण है।

हल्का बुखार आने के बाद रावत रविवार देर शाम जांच के लिए दून अस्पताल गए थे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर लिया था।

इससे पहले, 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद वे पृथकवास में चले गए। रावत के अलावा, उनकी पत्नी और पुत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Trivendra Singh Rawat admitted to AIIMS, Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे