मुख्यमंत्री ठाकुर ने सिरमौर में टूटे हुए राजमार्ग के त्वरित पुन:निर्माण का आश्वासन दिया

By भाषा | Published: August 3, 2021 08:02 PM2021-08-03T20:02:27+5:302021-08-03T20:02:27+5:30

Chief Minister Thakur assures speedy reconstruction of the broken highway in Sirmaur | मुख्यमंत्री ठाकुर ने सिरमौर में टूटे हुए राजमार्ग के त्वरित पुन:निर्माण का आश्वासन दिया

मुख्यमंत्री ठाकुर ने सिरमौर में टूटे हुए राजमार्ग के त्वरित पुन:निर्माण का आश्वासन दिया

शिमला, तीन अगस्त हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वासन दिया कि सरकार सिरमौर जिले में पोंटा साहिब के पास टूटे राष्ट्रीय राजमार्ग का त्वरित पुन:निर्माण कराएगी।

शिलाई से कांग्रेस के विधायक हर्षवर्धन चौहान के सवाल के जवाब में ठाकुर ने कहा कि भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण की एक टीम अध्ययन कर सड़क निर्माण के लिए उचित जमीन का चुनाव कर रही है।

उन्होंने बताया कि यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था कर दी गई है।

गौरतलब है कि 30 जुलाई को हुए भीषण भूस्खलन में पोंटा साहिब तक जाने वाले इस रास्ते का करीब 300 मीटर लंबा हिस्सा पूरी तरह बर्बाद हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Thakur assures speedy reconstruction of the broken highway in Sirmaur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे