मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में आमजन को आमंत्रित किया, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की पूजा

By बृजेश परमार | Published: October 5, 2022 09:13 PM2022-10-05T21:13:52+5:302022-10-05T21:13:52+5:30

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चर्चा के दौरान उज्जैन जिला सहित प्रदेश एवं देशवासियों से अपील की कि वे महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं। उन्होंने दशहरा पर्व पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं दी। 

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan invited the general public in the inauguration program of Mahakal Lok | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में आमजन को आमंत्रित किया, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की पूजा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में आमजन को आमंत्रित किया, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की पूजा

Highlightsमुख्यमंत्री ने दशहरा पर्व पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं दीउन्होंने प्रदेशवासियों को महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में सादर आमंत्रित

उज्जैन: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में समस्त आमजन को आमंत्रित किया है। विजयादशमी पर मुख्यमंत्री उज्जैन प्रवास पर थे। उन्होंने श्री महाकालेश्वर मन्दिर में पहुंचकर भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर महाकाल लोक के कार्यक्रम को सफल बनाने की भगवान से मंगलकामना की। मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान उज्जैन जिला सहित प्रदेश एवं देशवासियों से अपील की कि वे महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं। उन्होंने दशहरा पर्व पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं दी। 

पूजा-अर्चना पं.प्रदीप गुरू ने सम्पन्न करवाई। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि सबका कल्याण हो, सबका मंगल हो, देश-प्रदेश से सारे मतभेद मिट जायें, सब एक दिशा में देश की प्रगति और विकास के रास्ते पर जायें और हमारा देश विश्व गुरू बने। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपत्निक भगवान महाकाल की पालकी को नगर भ्रमण की ओर रवाना कर कुछ समय के लिए पालकी के साथ नंगे पैर पैदल चले।

मुख्यमंत्री पहुंचे धर्मसभा स्थल

मुख्यमंत्री 11 अक्टूबर को प्रस्तावित महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम के धर्मसभा स्थल कार्तिक मेला ग्राउंड़ पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। धर्मसभा स्थल का निरीक्षण करने के उपरान्त उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की और निर्देश देते हुए कहा कि उज्जयिनी तीनों लोक से न्यारी है। 

महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर शिव लीलाएं होंगी। उन्होंने जनता जनार्दन से अनुरोध किया है कि वे सब धर्मसभा स्थल पर पधारें और प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाएं। सभी जनता जनार्दन महाकाल लोक का आनन्द लें। शहर एवं बाहर से मन्दिरों को सजायें, पूजा-अर्चना कर आरती करें, भजन करें और महाकाल लोक से सभी व्यक्ति जुड़ें। उनके साथ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्रसिंह, वित्त एवं प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, आदि उपस्थित थे।

11 को संपूर्ण उज्जैन जिले में स्थानीय अवकाश

कलेक्टर आशीष सिंह ने आगामी 11 अक्टूबर को “श्री महाकाल लोक” के भव्य लोकार्पण समारोह के मद्देनजर संपूर्ण उज्जैन जिले में स्थानीय अवकाश की घोषणा की है ।

Web Title: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan invited the general public in the inauguration program of Mahakal Lok

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे