मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 टीके का पहला डोज लगवाया

By भाषा | Updated: March 4, 2021 22:36 IST2021-03-04T22:36:23+5:302021-03-04T22:36:23+5:30

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan gets first dose of Kovid-19 vaccine | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 टीके का पहला डोज लगवाया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 टीके का पहला डोज लगवाया

भोपाल, चार मार्च मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को एक सरकारी अस्पताल में कोविड-19 टीके के पहले डोज का इंजेक्शन लगवाया।

प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने बताया कि चौहान को सरकार द्वारा संचालित हमीदिया अस्पताल में कोविशील्ड के पहले डोज का इंजेक्शन लगाया गया।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण के दिशानिर्देशों के तहत टीका लगने के बाद चौहान आधे घंटे के निर्धारित समय तक अस्पताल में ही रहे। चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी थीं।

मुख्यमंत्री के पिछले साल 25 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उन्होंने भोपाल के निजी अस्पताल में कुछ दिन भर्ती रहकर अपना उपचार कराया था।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश में बुधवार तक कुल 9,29,353 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Shivraj Singh Chauhan gets first dose of Kovid-19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे