मुख्यमंत्री रावत ने मंत्रियों को विभाग आवंटित किए
By भाषा | Updated: March 16, 2021 20:28 IST2021-03-16T20:28:49+5:302021-03-16T20:28:49+5:30

मुख्यमंत्री रावत ने मंत्रियों को विभाग आवंटित किए
देहरादून, 16 मार्च उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने मंत्रिमंडल गठन के चार दिन बाद मंगलवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया जिसमें उन्होंने अपने पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सिंह रावत का अनुसरण करते हुए अनेक महत्वपूर्ण विभाग अपने पास ही रखे हैं ।
मुख्यमंत्री ने अपने पास वित्त, गृह, राजस्व, आबकारी, स्वास्थ्य, सूचना, राजस्व, नागरिक उड्डयन और लोकनिर्माण सहित कुल 14 विभाग रखे हैं ।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, अरविंद पांडे और सुबोध उनियाल के विभागों को बरकरार रखा गया है ।
हालांकि, नए चेहरों में शामिल कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को संसदीय कार्य, शहरी विकास आवास और सूचना एवं विज्ञान प्रोद्यौगिकी जैसे अहम विभाग दिए गए हैं। बिशन सिंह चुफाल को पेयजल, ग्रामीण निर्माण तथा जनगणना जैसे विभागों से ही संतोष करना पड़ा। गणेश जोशी को सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु और मध्यम उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है ।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) में डॉ धनसिंह रावत और रेखा आर्य के भी पुराने विभाग बरकरार रखे गए हैं। डॉ रावत को सहकारिता और उच्च शिक्षा के साथ ही आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास का कार्यभार भी सौंपा गया है । मंत्रिमंडल में शामिल नए राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को गन्ना और चीनी उद्योग की जिम्मेदारी दी गयी है ।
दस मार्च को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने 12 मार्च को अपने मंत्रिमंडल का गठन किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।