उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

By भाषा | Updated: January 14, 2021 13:59 IST2021-01-14T13:59:21+5:302021-01-14T13:59:21+5:30

Chief Minister of Uttar Pradesh greets people on the occasion of Makar Sankranti | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

गोरखपुर (उप्र), 14 जनवरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित की और राज्य के लोगों को मकर संक्रांति के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने त्योहार के दौरान लोगों से कोविड-19 संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सूर्य की उपासना का पर्व है और किसानों के लिए खुशी एवं उत्साह का भी अवसर है। मकर संक्रांति पर खिचड़ी चढ़ाने का चलन है। किसान अपनी मेहनत से जो फसल पैदा करता है, उसे अपने ईष्टदेव को अर्पित करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सनातन धर्म में, मकर संक्रांति एक बहुत ही शुभ दिन है और सभी अच्छे कार्य इसके साथ शुरू होते हैं। यह मकर संक्रांति भी खुशखबरी लेकर आई है क्योंकि 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण शुरू होगा। यह खुशी का त्योहार है लेकिन हमें इस दौरान ‘दो गज दूरी, मास्क है जरुरी’ के मंत्र को नहीं भूलना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister of Uttar Pradesh greets people on the occasion of Makar Sankranti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे