अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राजमार्ग परियोजना की निगरानी के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया

By भाषा | Updated: November 9, 2020 20:48 IST2020-11-09T20:48:14+5:302020-11-09T20:48:14+5:30

Chief Minister of Arunachal Pradesh constitutes a four-member committee to oversee the highway project | अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राजमार्ग परियोजना की निगरानी के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राजमार्ग परियोजना की निगरानी के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया

ईटानगर, नौ नवंबर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोमवार को दो लेन के एक राजमार्ग को चार लेन में बदलने के काम की निगरानी के लिए एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया। उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि मार्च तक सड़क का एक हिस्सा तैयार हो जाए, इसके लिए वे कार्यान्वयन एजेंसी के साथ समन्वय करें ।

पीडब्ल्यूडी (राजमार्ग जोन) के अधिकारियों, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के प्रतिनिधि और परियोजना के ठेकेदार की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए खांडू ने कहा कि समिति को हर दिन राजमार्ग-415 परियोजना की निगरानी करते हुए सरकारी एजेंसियों से भी समन्वय करना होगा।

चार सदस्यीय समिति में पीडब्ल्यूडी के मुख्य इंजीनियर (डिजाइन एंड प्लानिंग) एतोप लेगो, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव कांगकी दारंग, विशेष कार्य अधिकारी(ओएसडी) लाम ताशी और सलाहकार प्रदीप मेहता को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।

निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यह राजमार्ग एक तरफ से असम के बिश्वनाथ चरियाली जिले और दूसरी तरफ लखीमपुर से जुड़ जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister of Arunachal Pradesh constitutes a four-member committee to oversee the highway project

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे