मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन राशि में किया इजाफा, अब हर महीने 6 हजार रुपये की जगह मिलेगी 15 हजार रुपये पेंशन की राशि

By एस पी सिन्हा | Updated: July 26, 2025 17:22 IST2025-07-26T17:20:50+5:302025-07-26T17:22:28+5:30

Chief Minister Nitish Kumar increased the pension amount given to journalists of Bihar, now instead of 6 thousand rupees every month, they will get 15 thousand rupees as pension amount | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन राशि में किया इजाफा, अब हर महीने 6 हजार रुपये की जगह मिलेगी 15 हजार रुपये पेंशन की राशि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन राशि में किया इजाफा, अब हर महीने 6 हजार रुपये की जगह मिलेगी 15 हजार रुपये पेंशन की राशि

पटना,26 जुलाई। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय मयूख के पहल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पत्रकारों को एक बडा तोहफा दे दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन राशि में इजाफा किया है। बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन की राशि प्रदान की जाएगी। पत्रकारों के हित में यह फैसला बेहद ही खास माना जा रहा है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने छह हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है। उन्होंने आगे लिखा है कि ‘लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों की सुविधाओं का हम लोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे लिखा है कि साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/ पत्नी को जीवन पर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रुपए की जगह 10 हजार रुपए की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है। लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों की सुविधाओं का हम लोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।
 
बता दें कि भाजपा विधान पार्षद संजय मयूख ने बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधान परिषद में पत्रकार सम्मान योजना की राशि में बढोतरी की मांग की थी। उन्होंने छत्तीसगढ सहित कई राज्यों का उदाहरण देते हुए पत्रकार पेंशन राशि हर महीने 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने की मांग की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि संजय मयूख की पहल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के हित में यह कदम उठाया है। वहीं अब मुख्यमंत्री के इस घोषणा को लेकर प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। भाजपा के विधान पार्षद संजय मयूख ने कहा कि पत्रकारों के हित में बजट सत्र के दौरान मैंने यह प्रस्ताव सदन में रखा था। मुझे आज खुशी हो रही है कि मुख्यमंत्री ने मेरे प्रस्ताव पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए पत्रकारों के हित में यह बड़ा निर्णय लिया है। वहीं, जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने इसको लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ट्विट कर कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रति नीतीश कुमार की उदारता एक नए आयाम की ओर आगे बढ़ा है। नीरज कुमार ने कहा कि, बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना में सेवानिवृति के बाद पत्रकारों को 6 हजार रुपए मिलते थे वो बढ़ाकर 15 हजार कर दिया गया है। वहीं उनके आश्रितों को 3 हजार रुपए मिलने थे उसे बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है। यह निश्चित रुप से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को जो सामाजिक दायित्व है और पारिवारिक दायित्व है उसे पूरा करने में पत्रकार मित्रों को सहयोग करेगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा कि, नीतीश कुमार ने पत्रकारों और उनके आश्रितों के लिए पेंशन राशि बढ़ाकर ₹15,000 व ₹10,000 प्रतिमाह कर दी ये सिर्फ़ घोषणा नहीं, सम्मान का संकल्प है। इस संवेदनशील निर्णय हेतु कोटि-कोटि आभार। पत्रकार बन्धुओं को बधाई।

Web Title: Chief Minister Nitish Kumar increased the pension amount given to journalists of Bihar, now instead of 6 thousand rupees every month, they will get 15 thousand rupees as pension amount

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे