CM केजरीवाल ने मोदी सरकार पर किया वार, कहा- तीन राज्यों में कांग्रेस जीती नहीं, बल्कि बीजेपी हारी है

By भाषा | Published: December 30, 2018 02:30 AM2018-12-30T02:30:09+5:302018-12-30T02:41:33+5:30

Chief Minister Kejriwal on BJP said, "Congress does not win in three states but it is a defeat Modi government | CM केजरीवाल ने मोदी सरकार पर किया वार, कहा- तीन राज्यों में कांग्रेस जीती नहीं, बल्कि बीजेपी हारी है

CM केजरीवाल ने मोदी सरकार पर किया वार, कहा- तीन राज्यों में कांग्रेस जीती नहीं, बल्कि बीजेपी हारी है

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों का मूल चरित्र एक समान होने का दावा करते हुए कहा है कि इन दलों की राजनीति से निराश जनता हर चुनाव में सिर्फ सत्तारूढ़ दल को हराने के लिए वोट देने को मजबूर है. इसीलिए हाल ही में हुए तीन राज्यों के चुनाव में जनता ने भाजपा को हराया है, सही मायने में यह कांग्रेस की जीत नहीं है.

केजरीवाल ने शनिवार को 'आप' की सर्वोच्च नीति निर्धारक 'राष्ट्रीय परिषद' की बैठक में विभिन्न प्रांतों से एकत्र हुए पार्टी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा '' पिछले 70 साल में देश नाउम्मीद हो चुका था क्योंकि देश की राजनीति ऐसी हो गई थी कि हर पांच साल में जनता सरकारें बदलने पर मजबूर हो गई.

अभी भी जो तीन राज्यों के चुनाव परिणाम आए हैं उनके नतीजे दिखाते हैं कि कांग्रेस जीती नहीं है बल्कि भाजपा की हार हुई है.'' केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के चार साल के कामों का जिक्र करते हुए कहा, ''हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे है जिसकी बदौलत ही 'एंटी इन्कंबेंसी' (सत्ताविरोधी लहर) की अवधारणा अब 'प्रो इन्कंबेंसी' में तब्दील हो गई है.'' राफेल मामले की चार फाइलें दिखाने की चुनौती दी केजरीवाल ने मोदी सरकार को राफेल सहित अन्य मामलों की महज चार फाइलें ही दिखाने की चुनौती देते हुए कहा ''आपने दिल्ली सरकार की चार सौ फाइलों देख लीं तो अब अपनी भी तो चार फाइल दिखा दें.''

भाजपा-कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुये कहा ''हमारे खिलाफ जब भी पुलिस का छापा पड़ता है तो सबसे पहले कांग्रेसी जश्न मनाते हैं.''

English summary :
Aam Aadmi Party Chief and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has claimed that the original character of the other political parties, including BJP and Congress is same, as the fact that the people disappointed with the politics of these parties will vote only to defeat the ruling party in every election. That is why, in the assembly elections (Vidhan Sabha CHunav Results 2018) recently held in three states, the public has defeated the BJP in reality and it is not Congress's victory.


Web Title: Chief Minister Kejriwal on BJP said, "Congress does not win in three states but it is a defeat Modi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे