यशवंत सिन्हा को समर्थन देगी KCR की पार्टी, आज नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे CM के बेटे केटीआर

By मनाली रस्तोगी | Published: June 27, 2022 10:34 AM2022-06-27T10:34:02+5:302022-06-27T10:35:23+5:30

के टी रामाराव ने ट्वीट करते हुए लिखा, "टीआरएस पार्टी के अध्यक्ष केसीआर ने भारत के राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा जी की उम्मीदवारी को समर्थन देने का फैसला किया है। अपने सांसदों के साथ मैं आज नामांकन में टीआरएस का प्रतिनिधित्व करूंगा।"

Chief Minister KCR's Party Backs Yashwant Sinha For President | यशवंत सिन्हा को समर्थन देगी KCR की पार्टी, आज नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे CM के बेटे केटीआर

यशवंत सिन्हा को समर्थन देगी KCR की पार्टी, आज नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे CM के बेटे केटीआर

Highlightsतेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने यशवंत सिन्हा को अपना समर्थन देने का फैसला किया है।के टी रामाराव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो यशवंत सिन्हा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

हैदराबाद: राष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं। इसी क्रम में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री के टी रामाराव ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि वो यशवंत सिन्हा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यही नहीं, उन्होंने ट्वीट कर ये भी बताया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सिन्हा को अपना समर्थन देने का फैसला किया है।

के टी रामाराव ने ट्वीट करते हुए लिखा, "टीआरएस पार्टी के अध्यक्ष केसीआर ने भारत के राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा जी की उम्मीदवारी को समर्थन देने का फैसला किया है। अपने सांसदों के साथ मैं आज नामांकन में टीआरएस का प्रतिनिधित्व करूंगा।" बता दें कि केसीआर ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने के वास्ते विपक्षी दलों की बैठक में भाग नहीं लिया था, लेकिन तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी ने सिन्हा की उम्मीदवारी का समर्थन करने का फैसला किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यशवंत सिन्हा 27 जून को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अपने लिए वोट मांगने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे। मालूम हो, जहां विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार घोषित किया है तो वहीं एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को अपना प्रत्याशी बनाया है. बताते चलें कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होना है और मतगणना 21 जुलाई को होगी। वहीं, मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होने जा रहा है। 

Web Title: Chief Minister KCR's Party Backs Yashwant Sinha For President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे