मुख्यमंत्री ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन से निरीक्षण किया

By भाषा | Updated: August 4, 2021 18:09 IST2021-08-04T18:09:20+5:302021-08-04T18:09:20+5:30

Chief Minister inspects Kedarnath reconstruction works by drone | मुख्यमंत्री ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन से निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन से निरीक्षण किया

देहरादून, चार अगस्त उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ड्रोन के माध्यम से केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए ।

केदारनाथ पुनर्निर्माण परियोजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'ड्रीम प्रोजक्ट' बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यों में और तेजी लाने के लिए मानव संसाधन के साथ पर्याप्त उपकरणों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए ।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ श्रद्धालुओं की आस्था का एक प्रमुख केन्द्र है और इसे प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में मास्टर प्लान के अनुरूप भव्य बनाया जा रहा है ।

लगातार परियोजना की निगरानी कर रहे मुख्यमंत्री का पहले केदारनाथ जाने का कार्यक्रम था लेकिन खराब मौसम के कारण दौरा स्थगित हो जाने पर उन्होंने ड्रोन के माध्यम से पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया ।

धामी ने प्रथम चरण में अवशेष आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि स्थल एवं मंदाकिनी नदी पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य पहले पूरा करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन माह में केदारनाथ में कार्य करने के लिए अच्छा समय है और इस दौरान तेजी से कार्य किये जायें ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार द्वितीय चरण के स्वीकृत हो चुके कार्यों में भी तेजी लाई जाए और सरस्वती नदी पर घाट एवं आस्था पथ के निर्माण के कार्य जल्द पूर्ण किये जायें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister inspects Kedarnath reconstruction works by drone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे