मुख्यमंत्री ने मनरेगा की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने के निर्देश दिये

By भाषा | Updated: September 30, 2021 22:07 IST2021-09-30T22:07:18+5:302021-09-30T22:07:18+5:30

Chief Minister gave instructions to implement MGNREGA schemes in a better way | मुख्यमंत्री ने मनरेगा की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने के निर्देश दिये

मुख्यमंत्री ने मनरेगा की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने के निर्देश दिये

रांची, 30 सितंबर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान आज अधिकारियों को मनरेगा की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने एवं आवास योजना से सभी जरूरतमंदों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने आज ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 15 अक्तूबर तक राज्य के सभी जरूरतमंदों को आवास योजना का लाभ दें। उन्होंने निर्देश दिया कि मनरेगा की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करें और ध्यान रखें कि इसे लागू करते समय कोई जरूरतमंद रह न जाये।

सोरेन ने कहा कि पोटो हो खेल मैदान को पूरा करने में कोई देरी न हो, इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है।

उन्होंने श्रमिकों एवं मनरेगाकर्मियों के जॉबकार्ड में उम्र से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।

बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पौधरोपण ऐसी जगह करें जहां सिंचाई की सुविधा हो। पौधों की सिंचाई के लिए जरूरतमंद वर्ग जैसे बुजुर्ग, विधवा, या अन्य कोई असहाय व्यक्ति को सिंचाई कार्य में लगाएं और मनरेगा के जरिये मजदूरी का भुगतान करें। मुख्यमंत्री ने फूलो झानो आशीर्वाद अभियान की स्थिति की समीक्षा के दौरान कहा कि यह महत्वपूर्ण योजना है। हमें महिलाओं को हड़िया दारू निर्माण और बिक्री कार्य से दूर कर सम्मानजनक आजीविका से जोड़ना है।

उन्होंने कहा कि सभी उपायुक्त यह सुनिश्चित करें कि आने वाले समय में इस कार्य से जुड़ी महिलाओं को व्यवसाय के अन्य विकल्प प्राप्त हो सकें। ऐसी महिलाएं पुनः अपने पुराने व्यवसाय में ना जायें, यह भी सुनिश्चित करें। साथ ही शहरी क्षेत्र में हड़िया-दारू बेचने वाली बहनों को भी इस अभियान से जोड़े।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पलाश ब्रांड के उत्पादों का उपयोग सरकारी भवनों यथा सर्किट हाउस, सरकारी स्कूल, कारागार, सरकारी कार्यालयों, आदि में करें। फूलो झानो आशीर्वाद अभियान में आने वाली महिलाओं को भी पलाश ब्रांड से जोड़ने का कार्य होना चाहिए। पलाश ब्रांड के जरिये महिलाओं का आर्थिक स्वावलंबन सुनिश्चित किया जा सकता है और इससे नारी सशक्तिकरण की बात सार्थक होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister gave instructions to implement MGNREGA schemes in a better way

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे