वैश्विक पुरस्कार जीतने वाले शिक्षक को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ने सम्मानित किया

By भाषा | Updated: December 7, 2020 19:35 IST2020-12-07T19:35:26+5:302020-12-07T19:35:26+5:30

Chief Minister, Deputy Chief Minister honored the teacher who won the global award | वैश्विक पुरस्कार जीतने वाले शिक्षक को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ने सम्मानित किया

वैश्विक पुरस्कार जीतने वाले शिक्षक को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ने सम्मानित किया

मुंबई, सात दिसंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को रणजीत सिंह दिसाले को सम्मानित किया। दिसाले सोलापुर में शिक्षक हैं जिन्होंने हाल में दस लाख अमेरिकी डॉलर का वैश्विक शिक्षक पुरस्कार जीता था।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, जिला परिषद् (जेपी) के स्कूल शिक्षक के माता-पिता को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

बयान में बताया गया कि सम्मान समारोह में मंत्री बाला साहेब थोराट, आदित्य ठाकरे, वर्षा गायकवाड़ और अन्य मौजूद थे।

दिसाले ने कहा है कि वह पुरस्कार की आधी राशि अंतिम चरण में पहुंचे प्रतिभागियों में बांट देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister, Deputy Chief Minister honored the teacher who won the global award

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे