मुख्य चुनाव अधिकारी ने मप्र के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के बारे में बताया
By भाषा | Updated: July 27, 2021 17:39 IST2021-07-27T17:39:50+5:302021-07-27T17:39:50+5:30

मुख्य चुनाव अधिकारी ने मप्र के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के बारे में बताया
भोपाल, 27 जुलाई मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी पी सिंह ने प्रदेश कैडर के 2020 बैच के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत उन्हें चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने मंगलवार को यहां बताया कि प्रशिक्षु अधिकारियों ने सोमवार को राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के कार्यालय का दौरा किया और इसके कार्यों को समझा।
सिंह ने बताया कि एसईसी नगर पालिका, पंचायत और स्थानीय निकायों के चुनाव, परिसीमन और उसमें पदों का आरक्षण देने का का काम करता है। प्रशिक्षु अधिकारियों को ईवीएम, चुनाव में उपयोग होने वाले आईटी साधनों, चुनाव प्रबंधन प्रणाली, ईवीएम प्रबंध प्रणाली सहित अन्य प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु अधिकारियों ने स्कूल शिक्षा विभाग के कामकाज को समझने के लिए राज्य सचिवालय का भी दौरा किया, जहां विभाग के प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी और अन्य अधिकारियों ने उन्हें विभाग की प्राथमिकताओं और गतिविधियों से संबंध में एक प्रस्तुति दी।
प्रशिक्षु अधिकारी अभिषेक सर्राफ, अग्रीम कुमार, अनिल कुमार राठौर, अंजलि रमेश, अंशुमन राज, हिमांशु जैन, प्रखर सिंह और विवेक मध्यप्रदेश कैडर के वर्ष 2020 बैच में शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।