मुख्य चुनाव आयुक्त ने अंतरराष्ट्रीय श्रोताओं को भारतीय चुनावों की कहानी सुनाई

By भाषा | Updated: November 30, 2021 22:41 IST2021-11-30T22:41:30+5:302021-11-30T22:41:30+5:30

Chief Election Commissioner tells the story of Indian elections to an international audience | मुख्य चुनाव आयुक्त ने अंतरराष्ट्रीय श्रोताओं को भारतीय चुनावों की कहानी सुनाई

मुख्य चुनाव आयुक्त ने अंतरराष्ट्रीय श्रोताओं को भारतीय चुनावों की कहानी सुनाई

नयी दिल्ली, 30 नवंबर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय श्रोताओं को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में चुनाव की कहानी सुनाई और बताया कि कैसे निर्वाचन आयोग ने कोविड महामारी के बीच चुनाव कराए।

निर्वाचन आयोग ने भारतीय उच्चायोग, प्रिटोरिया, भारतीय महावाणिज्य दूतावास, जोहानिसबर्ग और दक्षिण अफ्रीका के चुनाव आयोग के सहयोग से भारत में 'दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव की कहानी' पर एक अंतरराष्ट्रीय डिजिटल संगोष्ठी में भागीदारी की।

चुनाव इकाई ने एक बयान में कहा कि वेबिनार में भारतीय प्रवासी समुदाय, शिक्षाविद और दक्षिण अफ्रीका के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

चंद्रा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में चुनाव कराना अब तक देश में 93.7 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाताओं के साथ एक बड़ा काम है।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग इस उद्देश्य से हर गांव, बस्ती और बस्ती से पैदल दूरी के भीतर मतदान केंद्र स्थापित करता है कि कोई मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए।

कोविड महामारी के बीच छह राज्यों में चुनाव कराने का अनुभव साझा करते हुए, चंद्रा ने चुनौतियों के बावजूद इसे निर्विघ्न सुनिश्चित करने के लिए अपनाई गई कई पहलों का उल्लेख किया।

चंद्रा ने भारतीय चुनावों में महिलाओं की भागीदारी के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।

निर्वाचन आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा ने समावेशी, सहभागी और सुगम चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Election Commissioner tells the story of Indian elections to an international audience

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे