छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित बस्तर में स्थापित किया गया महिला पुलिस बैंड

By भाषा | Updated: February 3, 2021 16:49 IST2021-02-03T16:49:03+5:302021-02-03T16:49:03+5:30

Chhattisgarh: Women's police band set up in Naxalite affected Bastar | छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित बस्तर में स्थापित किया गया महिला पुलिस बैंड

छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित बस्तर में स्थापित किया गया महिला पुलिस बैंड

जगदलपुर, तीन फरवरी छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में राज्य के पहले महिला पुलिस बैंड की स्थापना की है।

एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने बताया कि बैंड में प्रशिक्षण प्राप्त 16 सदस्य हैं और इसमें 16 महिलाएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इसे जल्दी ही पूरी तरह से महिला बैंड में परिवर्तित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नए स्थापित इस बैंड ने पहली बार जगदलपुर में 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने प्रस्तुति दी थी।

सुंदरराज ने कहा कि शुरुआत में बैंड को देशभक्ति के 12 गीत बजाने का प्रशिक्षण दिया गया है जो वह परेड तथा अन्य सरकारी आयोजनों पर बजाएंगे।

आईजी ने कहा, “महिला सुरक्षा कर्मियों को बस्तर डिवीजन में नक्सल विरोधी अभियान समेत हर गतिविधि में बराबरी का अवसर दिया जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि पूरी तरह से महिला बैंड की स्थापना का उद्देश्य इसी दिशा में उठाए गए कदमों को आगे बढ़ाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Women's police band set up in Naxalite affected Bastar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे