छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में स्थानीय लोगों के लिए पुलिस ने साप्ताहिक बाजार शुरू किया

By भाषा | Updated: December 26, 2021 18:48 IST2021-12-26T18:48:48+5:302021-12-26T18:48:48+5:30

Chhattisgarh: Police started weekly market for locals in Naxal-affected Abujhmad | छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में स्थानीय लोगों के लिए पुलिस ने साप्ताहिक बाजार शुरू किया

छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में स्थानीय लोगों के लिए पुलिस ने साप्ताहिक बाजार शुरू किया

रायपुर, 26 दिसंबर छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में पुलिस ने एक साप्ताहिक बाजार शुरू किया है। इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसरों से जोड़कर नक्सलवाद से मुकाबला करना और उन ग्रामीणों को बड़ी राहत पहुंचाना है जिन्हें दैनिक जरूरतों का सामान खरीदने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है।

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग के बाद शनिवार को एक पुलिस शिविर के पास कदमेता गांव में साप्ताहिक बाजार शुरू किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, जगदलपुर और नारायणपुर के बीच स्थित कदमेता का यह बाजार करीब दो दर्जन से ज्यादा गांवों की जरूरत को पूरा करेगा और ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मुहैया कराएगा।’’

उन्होंने बताया कि कदमेता अबूझमाड़ इलाके में स्थित है, जो नारायणपुर जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर है। जायसवाल ने कहा कि इस जगह ग्रामीणों ने साप्ताहिक बाजार शुरू करने की कार्ययोजना तैयार की थी लेकिन नक्सलियों के दबाव और खतरे की वजह से इस योजना को छोड़ना पड़ा।

उन्होंने कहा कि इससे पहले, लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों का सामान खरीदने के लिए भी करीब 30 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता था। अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को यह बाजार लगेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Police started weekly market for locals in Naxal-affected Abujhmad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे