छत्तीसगढ़: बिजली दरों में वृद्धि का विरोध, भाजपा ने दिया धरना

By भाषा | Updated: August 17, 2021 23:12 IST2021-08-17T23:12:17+5:302021-08-17T23:12:17+5:30

Chhattisgarh: Opposing the increase in electricity rates, BJP staged a sit-in | छत्तीसगढ़: बिजली दरों में वृद्धि का विरोध, भाजपा ने दिया धरना

छत्तीसगढ़: बिजली दरों में वृद्धि का विरोध, भाजपा ने दिया धरना

छत्तीसगढ़ में बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी के विरोध में राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को यहां बताया कि राज्य में बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के विरोध में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया और बढ़ी हुई बिजली दरें वापस लेने की मांग की। भाजपा नेताओं ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि जशपुर जिले में आयोजित प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का तुगलकी आदेश है जिसे वापस लिया जाना चाहिए। वहीं, विधानसभा में विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक बिलासपुर जिला मुख्यालय के नेहरू चौक में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जब कोरोना काल के कारण राज्य के लोग आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं तब ऐसे समय में बिजली दर को बढ़ाना न्याय संगत नहीं है। राज्य सरकार को इस फैसले को तत्काल वापस लेना चाहिए। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में औसतन 6.19 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई दरें एक अगस्त से प्रभावी हो गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Opposing the increase in electricity rates, BJP staged a sit-in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bharatiya Janata Party