छत्तीसगढ़: टीएस सिंह देव ने आप नेताओं द्वारा संपर्क किए जाने की बात स्वीकार की, लेकिन कांग्रेस छोड़ने से किया इनकार

By विशाल कुमार | Published: April 3, 2022 10:30 AM2022-04-03T10:30:58+5:302022-04-03T10:32:22+5:30

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ चल रही तनातनी के बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि मैं केजरीवाल से नहीं मिला लेकिन यह सच है कि राजनीति में लोग एक-दूसरे से संपर्क करते हैं। तो ऐसा नहीं है कि किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया। लेकिन मेरे परिवार की कई पीढ़ियां कांग्रेस में रही हैं और मैं उस परंपरा को जारी रखूंगा।

chhattisgarh-not-leaving-congress-asserts-ts-singh-deo-admitting-aap-leaders-contacted-him | छत्तीसगढ़: टीएस सिंह देव ने आप नेताओं द्वारा संपर्क किए जाने की बात स्वीकार की, लेकिन कांग्रेस छोड़ने से किया इनकार

छत्तीसगढ़: टीएस सिंह देव ने आप नेताओं द्वारा संपर्क किए जाने की बात स्वीकार की, लेकिन कांग्रेस छोड़ने से किया इनकार

Highlightsमुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मतभेदों के कारण देव का यह बयान बेहद मायने रखता है।देव ने कहा कि मैं वैचारिक मतभेदों के कारण भाजपा में नहीं जाऊंगा।देव का दावा है कि कांग्रेस नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उनसे ढाई-ढाई साल सत्ता हस्तांतरण का वादा किया था।

रायपुर: भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं से मुकालात की अफवाहों की बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव शुक्रवार को कहा कि उनके परिवार की कई पीढ़ियां कांग्रेस में रही हैं और वह भी पार्टी में बने रहेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, देव ने कहा कि मैं वैचारिक मतभेदों के कारण भाजपा में नहीं जाऊंगा। मेरे परिवार की पांच पीढ़ियां कांग्रेस में रही हैं। मैं पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं। मेरे लिए कांग्रेस से आगे सोच पाना भी असंभव है।

हालांकि, इस दौरान उन्होंने आप नेताओं द्वारा उनसे संपर्क किए जाने की ओर भी संकेत दिया लेकिन उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की खबरों को साफ तौर पर खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल से नहीं मिला लेकिन यह सच है कि राजनीति में लोग एक-दूसरे से संपर्क करते हैं। तो ऐसा नहीं है कि किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया। लेकिन मैंने जो बात आपसे कही है वही उनसे भी कही। मेरे परिवार की कई पीढ़ियां कांग्रेस में रही हैं और मैं उस परंपरा को जारी रखूंगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मतभेदों के कारण देव का यह बयान बेहद मायने रखता है। बता दें कि, देव का दावा है कि कांग्रेस नेतृत्व ने साल 2018 में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उनसे ढाई-ढाई साल सत्ता हस्तांतरण का वादा किया था।

हालांकि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इससे इनकार करते हैं। पिछले साल राज्य में कांग्रेस के शासन के ढाई साल पूरा होने के बाद दोनों नेता एक साथ दिल्ली पहुंचे थे। लेकिन इसके बावजूद आलाकमान ने बदलाव को मंजूरी नहीं दी।

Web Title: chhattisgarh-not-leaving-congress-asserts-ts-singh-deo-admitting-aap-leaders-contacted-him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे