छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने सुकमा में स्कूल छात्रा समेत पांच ग्रामीणों का अपहरण किया

By भाषा | Updated: November 7, 2021 20:20 IST2021-11-07T20:20:45+5:302021-11-07T20:20:45+5:30

Chhattisgarh: Naxalites kidnap five villagers including school girl in Sukma | छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने सुकमा में स्कूल छात्रा समेत पांच ग्रामीणों का अपहरण किया

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने सुकमा में स्कूल छात्रा समेत पांच ग्रामीणों का अपहरण किया

रायपुर, सात नवंबर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक गांव से पांच लोगों का अपहरण कर लिया जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कोंटा थाने से जंगल के अंदर 18 किलोमीटर दूर स्थित बातेर गांव में घटना घटी। यह इलाका राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर है।

सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नक्सलियों का एक समूह शनिवार शाम को गांव पहुंचा और वे सातवीं की एक छात्रा समेत पांच ग्रामीणों को जबरन अपने साथ ले गये। आज दोपहर बाद अपहरण की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह अभी स्पष्ट नहीं है कि उनका अपहरण क्यों किया गया। माओवादी कई बार ग्रामीणों को बैठकों के लिहाज से कुछ समय के लिए भी अपने साथ ले जाते हैं। बस्तर क्षेत्र के आदिवासियों के संगठन सर्व आदिवासी समाज ने नक्सलियों से ग्रामीणों को छोड़ने की अपील की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Naxalites kidnap five villagers including school girl in Sukma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे