45 दिन में 325 नक्सली ढेर?, सीएम विष्णु देव साय बोले- 2000 से अधिक गिरफ्तार या आत्मसमर्पण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 26, 2025 20:13 IST2025-03-26T20:02:49+5:302025-03-26T20:13:17+5:30

Chhattisgarh Naxalites: छत्तीसगढ़ का एक छोटा-सा क्षेत्र, जो बस्तर है, नक्सलवाद की समस्या से ग्रस्त है और राज्य का बाकी हिस्सा इस समस्या से मुक्त है।

Chhattisgarh Naxalites CM Vishnu Deo Sai says More than 325 Naxalites killed in 45 days 2000 arrested or surrendered one-and-half months | 45 दिन में 325 नक्सली ढेर?, सीएम विष्णु देव साय बोले- 2000 से अधिक गिरफ्तार या आत्मसमर्पण

file photo

Highlightsनक्सलियों को या तो गिरफ्तार कर लिया गया है या आत्मसमर्पण कर दिया है।पूरा विश्वास है कि नक्सल समस्या का जल्द ही खात्मा कर दिया जाएगा।इलाकों में 'आपका सुंदर गांव' नाम से एक योजना भी शुरू की गई है।

Chhattisgarh Naxalites:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को कहा कि राज्य में पिछले डेढ़ महीने में 325 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं और 2,000 से अधिक को या तो गिरफ्तार कर लिया गया है या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री निवेशकों की एक बैठक के लिए यहां आए थे। साय ने दावा किया, ‘‘ऐसी छवि बनाई गई है कि पूरा छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से ग्रस्त है, जो सच नहीं है। छत्तीसगढ़ का एक छोटा-सा क्षेत्र, जो बस्तर है, नक्सलवाद की समस्या से ग्रस्त है और राज्य का बाकी हिस्सा इस समस्या से मुक्त है।’’

साय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी एक साल पुरानी सरकार और हमारे सुरक्षा बल नक्सल समस्या के खिलाफ बहादुरी से लड़ रहे हैं और हमारा मानना ​​है कि महज डेढ़ महीने में 325 से अधिक नक्सली मारे गए हैं और 2,000 से अधिक नक्सलियों को या तो गिरफ्तार कर लिया गया है या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि नक्सल समस्या का जल्द ही खात्मा कर दिया जाएगा।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने आत्मसमर्पण करने वालों के लिए अनुकूल पुनर्वास पैकेज तैयार किया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, नक्सल प्रभावित इलाकों में 'आपका सुंदर गांव' नाम से एक योजना भी शुरू की गई है।

 जिसके तहत वहां करीब 38 सुरक्षा शिविर खोले गए हैं। साय ने कहा कि इस योजना का लाभ 100 से अधिक गांवों को दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक नक्सल समस्या को खत्म करने का संकल्प लिया है।

Web Title: Chhattisgarh Naxalites CM Vishnu Deo Sai says More than 325 Naxalites killed in 45 days 2000 arrested or surrendered one-and-half months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे