Chhattisgarh naxal attack: बीजापुर में IED ब्लास्ट में 2 सुरक्षाकर्मी शहीद, 4 घायल

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 18, 2024 09:36 IST2024-07-18T09:34:39+5:302024-07-18T09:36:25+5:30

पुलिस ने कहा, "17 जुलाई, 2024 को बीजापुर जिले के तर्रेम इलाके में एक नक्सली द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट के कारण दो एसटीएफ जवान मारे गए और चार जवान घायल हो गए।"

Chhattisgarh naxal attack 2 security personnel killed, 4 injured in IED blast in Bijapur | Chhattisgarh naxal attack: बीजापुर में IED ब्लास्ट में 2 सुरक्षाकर्मी शहीद, 4 घायल

Photo Credit: ANI

Highlightsशहीद जवानों की पहचान रायपुर निवासी कांस्टेबल भरत साहू और नारायणपुर निवासी कांस्टेबल सत्येर सिंह कांगे के रूप में की गई है।जिले में नक्सल विरोधी अभियान में शामिल सुरक्षाकर्मी तलाशी अभियान से लौट रहे थे तभी यह घटना घटी।सुबह 10 बजे के आसपास शुरू किए गए ऑपरेशन में पुलिस उपाधीक्षक (संचालन) के नेतृत्व में सात सी60 पार्टियां शामिल थीं।

बीजापुर (छत्तीसगढ़): बस्तर पुलिस ने गुरुवार को कहा कि बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई और चार घायल हो गए। 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलिस ने कहा, "बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के बीच सीमा क्षेत्र में दरभा डिवीजन, पश्चिम बस्तर डिवीजन और मिलिट्री कंपनी नंबर 2 के नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर, उक्त जिलों की एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ की टीमें संयुक्त रूप से 16 जुलाई 2024 को ऑपरेशन के लिए रवाना हुईं।"

शहीद जवानों की पहचान रायपुर निवासी कांस्टेबल भरत साहू और नारायणपुर निवासी कांस्टेबल सत्येर सिंह कांगे के रूप में की गई है। जिले में नक्सल विरोधी अभियान में शामिल सुरक्षाकर्मी तलाशी अभियान से लौट रहे थे तभी यह घटना घटी। पुलिस ने कहा, "17 जुलाई, 2024 को बीजापुर जिले के तर्रेम इलाके में एक नक्सली द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट के कारण दो एसटीएफ जवान मारे गए और चार जवान घायल हो गए।"

पुलिस के मुताबिक उक्त इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं और घायल एसटीएफ जवानों के समुचित इलाज के लिए जरूरी इंतजाम किए गए हैं। बुधवार को एक महत्वपूर्ण नक्सल विरोधी अभियान में, सुरक्षा बलों ने महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर वंडोली गांव में एक बड़ा हमला किया, जिसमें 12 नक्सली मारे गए और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए।

सुबह 10 बजे के आसपास शुरू किए गए ऑपरेशन में पुलिस उपाधीक्षक (संचालन) के नेतृत्व में सात सी60 पार्टियां शामिल थीं। यह हमला इलाके में डेरा डाले हुए 12-15 नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी पर आधारित था। इलाके की तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए, जिनमें टीपगढ़ दलम के प्रभारी डीवीसीएम लक्ष्मण अत्राम, शामिल हैं।

ऑपरेशन में सात स्वचालित आग्नेयास्त्रों सहित हथियारों का एक महत्वपूर्ण जखीरा भी मिला: तीन एके -47 राइफलें, दो इंसास राइफलें, एक कार्बाइन और एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर)। मुठभेड़ के दौरान C60 यूनिट के एक पुलिस उप-निरीक्षक (PSI) और एक जवान गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को निकालकर नागपुर ले जाया गया है, जहां वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

Web Title: Chhattisgarh naxal attack 2 security personnel killed, 4 injured in IED blast in Bijapur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे