छत्तीसगढ़: क्रिसमस और नए वर्ष के लिए दिशानिर्देश जारी

By भाषा | Updated: December 24, 2020 23:31 IST2020-12-24T23:31:09+5:302020-12-24T23:31:09+5:30

Chhattisgarh: Guidelines released for Christmas and New Year | छत्तीसगढ़: क्रिसमस और नए वर्ष के लिए दिशानिर्देश जारी

छत्तीसगढ़: क्रिसमस और नए वर्ष के लिए दिशानिर्देश जारी

रायपुर, 24 दिसंबर छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने क्रिसमस और नए वर्ष के दौरान कार्यक्रमों का आयोजन खुले स्थान में नहीं करने का निर्देश जारी किया है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने क्रिसमस और नए वर्ष के स्वागत कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये हैं।

उन्होंने बताया कि दिशानिर्देश में कहा गया है कि 25 दिसंबर को क्रिसमस तथा 31 दिसंबर को नववर्ष स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन खुले और सार्वजनिक स्थान में न किया जाए।

निर्देश के अनुसार कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार के जुलूस, सभा, रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाए। कार्यक्रम में आयोजन स्थल की क्षमता का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 200 व्यक्ति ही सम्मिलित हों। कार्यक्रम स्थल में प्रवेश द्वार और निकासी द्वार पृथक-पृथक हों, यह सुनिश्चित किया जाए।

दिशानिर्देशों के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन रात्रि 12.30 बजे तक समाप्त किया जाए। छोटे बच्चों और अधिक उम्र के बुजुर्ग व्यक्तियों को आयोजन में शामिल न किया जाए। वहीं रात्रि 11.55 से 12.30 बजे तक हरित पटाखों का उपयोग किया जा सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Guidelines released for Christmas and New Year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे