छत्तीसगढ़ : दो करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का गांजा बरामद, पांच लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 14, 2021 19:55 IST2021-08-14T19:55:07+5:302021-08-14T19:55:07+5:30

Chhattisgarh: Ganja worth more than two crore rupees recovered, five people arrested | छत्तीसगढ़ : दो करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का गांजा बरामद, पांच लोग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : दो करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का गांजा बरामद, पांच लोग गिरफ्तार

रायपुर, 14 अगस्त छत्तीसगढ़ के गौरेला—पेंड्रा—मरवाही जिले में पुलिस ने गांजा तस्करों से दो करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का 1505 किलोग्राम गांजा बरामद कर इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

गौरेला—पेंड्रा—मरवाही जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि पुलिस ने कार्रवाई के दौरान जिले के बनझोरका और जोगीसार गांव के मध्य से एक ट्रक और दो कार से 1505 किलोग्राम गांजा बरामद कर इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गांजा की कीमत दो करोड़ 25 लाख 75 हजार रुपए आंकी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को क्षेत्र में ट्रक और कार से मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस दल को बनझोरका और जोगीसार गांव की ओर रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस दल को जंगल के भीतर एक ट्रक, दो कार और एक मोटरसाइकिल से आते हुए कुछ लोग दिखे। पुलिस दल ने घेराबंदी कर ट्रक और दो कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन मोटरसाइकिल सवार लोग वहां से भागने में कामयाब रहे।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में ट्रक में सवार ओडिशा निवासी बैसाखु बारिक (62), बिहार निवासी उपेन्द्र पासी (28), कार सवार ओडिशा निवासी दर्शन सिंह (49), अनंनद सलमा (28) और एक अन्य कार में सवार गौरेला निवासी रमेश राठौर (36) को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें आलू की बोरियों के नीचे छुपा कर रखा गया 1330 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। वहीं आई-10 कार से 70 किलोग्राम और स्विफ्ट कार से 105 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि तीनों वाहनों से कुल 1505 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।

पुलिस ने कहा, तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे थे।

उन्होंने बताया कि दो मोटरसाइकिल सवार लोगों और गांजे की तस्करी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह और उसके सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Ganja worth more than two crore rupees recovered, five people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे