छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर, घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, नाव से घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 15, 2022 01:10 PM2022-08-15T13:10:08+5:302022-08-15T13:52:45+5:30

कांकेर में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर हैं और कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है।

Chhattisgarh five people of the same family died after the wall of the house collapsed due to rain | छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर, घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, नाव से घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर, घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, नाव से घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

Highlightsपरिवार सोमवार तड़के जब अपने मिट्टी के घर में सो रहा थानाव के जरिये जिला प्रशासन और पुलिस के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया

कांकेरः छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण एक घर की दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र के इरपानार गांव में हुआ।

पुलिस को जानकारी मिली है कि परिवार सोमवार तड़के जब अपने मिट्टी के घर में सो रहा था, तभी उसकी दीवार ढह गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस को जब हादसे की जानकारी मिली, तब नाव के जरिये जिला प्रशासन और पुलिस के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि कांकेर में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर हैं और कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है। अधिकारियों के अनुसार, हादसे के संबंध में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। 

Web Title: Chhattisgarh five people of the same family died after the wall of the house collapsed due to rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे