Chhattisgarh Encounter: बीजापुर में एनकाउंटर के दौरान 2 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 12 नक्सली ढेर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 9, 2025 13:23 IST2025-02-09T13:22:32+5:302025-02-09T13:23:25+5:30
Chhattisgarh Encounter:पुलिस ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी मारे गए और 12 माओवादी मारे गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के एक जंगल में उस समय शुरू हुई जब एक सुरक्षा दल माओवादी विरोधी अभियान चला रहा था।

Chhattisgarh Encounter: बीजापुर में एनकाउंटर के दौरान 2 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 12 नक्सली ढेर
Chhattisgarh Encounter:छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों की भी जान चली गई तथा कई अन्य घायल हो गए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में रविवार सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षाबलों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं।
सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों ने भी जान गंवाई है, जिनमें से एक राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड से तथा दूसरा विशेष कार्य बल से था। दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों के शवों को निकालने और घायल जवानों को निकालने के प्रयास जारी हैं।