छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल बोले- UPA शासन के समान स्तर पर लाया जाए उत्पाद शुल्क

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 23, 2022 14:07 IST2022-05-23T14:06:14+5:302022-05-23T14:07:52+5:30

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क उसी दर से लाया जाए जिस दर पर यूपीए सरकार थी ताकि लोगों को ईंधन की कीमतें सस्ती दर पर मिल सकें।

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says We want central excise to be brought at the same rate as it was in the UPA Govt | छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल बोले- UPA शासन के समान स्तर पर लाया जाए उत्पाद शुल्क

छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल बोले- UPA शासन के समान स्तर पर लाया जाए उत्पाद शुल्क

Highlightsछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमें सेंट्रल एक्साइज को 570 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है, लेकिन हम लोगों के हित में इस फैसले का स्वागत करते हैं।मुख्यमंत्री ने आगे केंद्र से गैस सिलेंडर के रेट को यूपीए सरकार के दर पर लाने को कहा।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार को पेट्रोल और डीजल पर पिछले साल लगाए गए उपकर को कम करना चाहिए। हम चाहते हैं कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क उसी दर से लाया जाए जिस दर पर यूपीए सरकार थी ताकि लोगों को ईंधन की कीमतें सस्ती दर पर मिल सकें। बता दें कि बघेल ने रविवार को ईंधन की कीमतों में कमी के केंद्र के फैसले का स्वागत किया था। 

इस दौरान उन्होंने न सिर्फ केंद्रीय उत्पाद शुल्क को उसी दर पर लाने की मांग की जो 2014 से पहले यूपीए सरकार के अधीन थी बल्कि उन्होंने ईंधन पर चार प्रतिशत उपकर हटाने की भी मांग की। उनका कहना है कि हमें सेंट्रल एक्साइज को 570 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है, लेकिन हम लोगों के हित में इस फैसले का स्वागत करते हैं। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 4 प्रतिशत सेस लगाया है जो पहली बार है, इसे भी हटाया जाना चाहिए। मालूम हो, केंद्र ने शनिवार को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम करने का फैसला किया। मुख्यमंत्री ने आगे केंद्र से गैस सिलेंडर के रेट को यूपीए सरकार के दर पर लाने को कहा।

Web Title: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says We want central excise to be brought at the same rate as it was in the UPA Govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे