Road Accident: महाकुंभ जा रही बस हादसे का शिकार, खड़े ट्रक से टक्कर के बाद 1 की मौत, 18 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 19, 2025 12:07 IST2025-02-19T12:05:15+5:302025-02-19T12:07:36+5:30

Road Accident: प्रयागराज में महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा पर एक स्थिर ट्रक से टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।

Chhattisgarh bus going to Mahakumbh collided with truck parked on the roadside one person died 18 injured | Road Accident: महाकुंभ जा रही बस हादसे का शिकार, खड़े ट्रक से टक्कर के बाद 1 की मौत, 18 घायल

Road Accident: महाकुंभ जा रही बस हादसे का शिकार, खड़े ट्रक से टक्कर के बाद 1 की मौत, 18 घायल

Road Accident: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस के बुधवार को छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 18 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर बसे खैरझिटी गांव के पास बस सुबह लगभग सात बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 18 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना के बाद अनूपपुर जिले (मध्य प्रदेश) और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले (छत्तीसगढ़) के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने शव और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रही थी और वह खैरझिटी गांव के करीब सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि बस के खलासी की दुर्घटना में मौत हो गई तथा 18 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है। 

Web Title: Chhattisgarh bus going to Mahakumbh collided with truck parked on the roadside one person died 18 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे