छत्तीसगढ़: नारायणपुर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, एक एसटीएफ जवान घायल
By भाषा | Updated: April 11, 2019 20:07 IST2019-04-11T20:04:50+5:302019-04-11T20:07:19+5:30
छत्तीसगढ़ के नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में हेलीपैड के करीब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की।

representational image
छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान बृहस्पतिवार को नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया। इसमें एसटीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है।
राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने यहां भाषा को बताया कि नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में हेलीपैड के करीब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की। इस घटना में एसटीएफ का एक जवान हृदय राम साहू घायल हो गया। वहीं पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली को मार गिराया।
सुंदरराज ने बताया कि मतदान के मद्देनजर ओरछा थाना क्षेत्र में एसटीएफ के दल को गस्त पर भेजा गया था। दल जब आज हेलीपैड के करीब जंगल में था तभी नक्सलियों ने उस पर गोलीबारी की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी होने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। वहां एक नक्सली का शव, एक देशी पिस्तौल, चाकू और अन्य सामान बरामद किये गये।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल एसटीएफ के जवान को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। इससे पहले नक्सल विरोधी अभियान के महानिदेशक गिरधारी नायक ने बताया था कि नक्सलियों के साथ पुलिस दल की मुठभेड़ तब हुई जब जवान ओरछा में हेलीपैड की सुरक्षा कर रहे थे। राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के मध्य मतदान किया गया।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान दलों को ले जाने और वहां से लाने के लिए हेलीकाप्टर की सहायता ली जा रही है।