छत्तीसगढ़ः बीजापुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, मार गिराए सात नक्सली

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 27, 2018 14:42 IST2018-04-27T14:42:20+5:302018-04-27T14:42:20+5:30

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के हाथ लगी एक और बड़ी सफलता। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ढेर किए सात नक्सली। पिछले दिनों महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। इसमें दो दिनों में 26 नक्सलियों के शव मिले थे।

Chhattisgarh: 7 naxals killed in an encounter with security forces in Bijapur district | छत्तीसगढ़ः बीजापुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, मार गिराए सात नक्सली

CRPF Naxals

रायपुर, 27 अप्रैलः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई कर सात नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिले के आईपेंटा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने सात नक्सलियों को मार गिराया। बीजापुर जिले में नक्सली ​गति​विधि की सूचना मिलने पर पड़ोसी राज्य तेलंगाना के ग्रेहाउंड और बीजापुर जिले के पुलिस दल को गस्त में रवाना किया गया था। 

पुलिस दल जब आईपेंटा गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद जब पुलिस दल ने इलाके में छानबीन की तब वहां से सात नक्सलियों का शव बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने हथियार भी बरामद किया है। क्षेत्र में खोज अभियान जारी है। इस संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार है।

गौरतलब है कि विगत 22 अप्रैल को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों ने विशेष अभियान चलाकर दो दर्जन से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया था। इसे सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता माना जा रहा था।  सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने वाले नक्सलियों में दो डिविजनल कमांडर-साईनाथ और श्रीनू भी शामिल थे। दोनों पर राज्य सरकार ने 16-16 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। साईनाथ के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 75 तो वहीं श्रीनू के खिलाफ 82 मामले दर्ज किए गए थे।

PTI Bhasha Inputs

Web Title: Chhattisgarh: 7 naxals killed in an encounter with security forces in Bijapur district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे