छत्तीसगढ़: आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत

By भाषा | Published: June 16, 2019 06:25 PM2019-06-16T18:25:58+5:302019-06-16T18:25:58+5:30

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 वर्षीय एक लड़के और उसके आठ साल के छोटे भाई की मौत आम के एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने की वजह से शनिवार को हो गई।

Chhattisgarh: 4 people die due to celestial lightning | छत्तीसगढ़: आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 वर्षीय एक लड़के और उसके आठ साल के छोटे भाई की मौत आम के एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने की वजह से शनिवार को हो गई।

यह घटना बलरामपुर जिले के धंधापुर-शिवपुर गांव में हुई। ये दोनों भाई आम तोड़ने गए थे लेकिन उसी दौरान यह दुख भरी घटना हो गई। उन्होंने बताया कि शवों को उनके परिवार को सौंप दिया गया है।

वहीं एक अन्य घटना में 17 वर्षीय एक किशोरी और उसके 18 वर्षीय रिश्तेदार की मौत हो गई। शयांग पुलिस थाना हाउस के अधिकारी निलाधर राठौड़ ने बताया कि ये दोनों किशोरी अपने घर के बाहर एक खेत में नहा रही थी। 

Web Title: Chhattisgarh: 4 people die due to celestial lightning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे