छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में छह महिलाओं समेत 12 नक्सल मारे गये, एक सुरक्षाबल घायल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 2, 2018 11:40 IST2018-03-02T11:10:44+5:302018-03-02T11:40:28+5:30

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मारे गये माओवादियों में उनका शीर्ष कमांडर भी शामिल है।

Chhattisgarh: 10 Naxals killed in encounter including six women and top commandar | छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में छह महिलाओं समेत 12 नक्सल मारे गये, एक सुरक्षाबल घायल

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में छह महिलाओं समेत 12 नक्सल मारे गये, एक सुरक्षाबल घायल

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शुक्रवार (दो मार्च) को पाँच राज्यों की साझा पुलिस टीम से हुई मुठभेड़ में 10 माओवादी मारे गये। मुठभेड़ में एक सुरक्षाबल भी जख्मी हो गया। मारे गये माओवादियों में छह महिला नक्सल भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मारे गये माओवादी में उनका शीर्ष कमांडर भी शामिल है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मारे गये नक्सलों की संख्या 10 है। वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मारे गये माओवादियों की संख्या 12 है। 

पीटीआई के अनुसार पाँच राज्यों का साझा पेट्रोलिंग दस्ता शुक्रवार तड़के गश्त पर था तभी उसकी माओवादियों से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में मारे गये दो माओवादी नेताओं की पहचान दामोदर और लक्ष्मण के रूप में हुई है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार दामोदर माओवादियों के उत्तरी ज़ोन का सरगना था। माओवादी कमांडर छद्म नाम के साथ काम करते हैं। दामोदर और लक्ष्मण के असली नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं।

माओवादियों को मार गिराने वाली संयुक्त टीम में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छ्त्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के पुलिसकर्मी शामिल थे। संयुक्त टीम सीमावर्ती इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन कर रही थी तभी पुजारी कांकर के पास उनकी माओवादियों से मुठभेड़ हो गयी। 



 

घायल सुरक्षाबल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छ्त्तीसगढ़ के बस्तर माओवादियों का गढ़ माना जाता है। माओवादी हिंसक क्रांति के जरिेए सत्ता परिवर्तन की विचारधारा में यकीन करते हैं। भारत सरकार उनके खिलाफ कई सालों से कार्रवाई कर रही है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह माओवादियों को देश के लिए सबसे बड़ा खतरा बता चुके हैं। देश के वर्तमान गृह मंत्री राजनाथ सिंह सुरक्षाबलों को नक्सलों से निपटने के लिए हर तरह की सुविधा देनी की बात कह चुके हैं। 

Web Title: Chhattisgarh: 10 Naxals killed in encounter including six women and top commandar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे