छत्रसाल स्टेडियम हत्याकांड: पुलिस सुशील कुमार को ले गयी हरिद्वार
By भाषा | Updated: May 31, 2021 23:32 IST2021-05-31T23:32:19+5:302021-05-31T23:32:19+5:30

छत्रसाल स्टेडियम हत्याकांड: पुलिस सुशील कुमार को ले गयी हरिद्वार
नयी दिल्ली, 31 मई दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा एक पहलवान की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को सोमवार को हरिद्वार ले गयी जहां वह इस घटना के बाद कथित रूप से भाग गया था।
अधिकारियों ने बताया कि हत्या के बाद की घटनाओं की कड़ियों का पता लगाने के लिए कुमार को हरिद्वार ले जाया गया। इससे पहले सुशील कुमार और उसके साथी अजय को इसी सिलसिले में बठिंडा और चंडीगढ़ ले जाया गया था।
सुशील कुमार और उसके साथियों ने चार-पांच मई की रात को यहां पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो मित्रों की कथित रूप से पिटाई की थी। सागर ने बाद में दम तोड़ दिया था।
अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार को 23 मई को दिल्ली के मुंडका से सह आरोपी अजय कुमार के साथ गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने बताया कि कुमार समेत नौ लोग अब तक गिरफ्तार किए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।