छत्तीसगढ़: जगदलपुर के अस्पताल ने वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने का अपनाया अनोखा तरीका

By एएनआई | Updated: March 27, 2019 16:19 IST2019-03-27T16:19:29+5:302019-03-27T16:19:29+5:30

छत्तीसगढ़ के बस्तर में 11 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि नतीजे 23 मई को आएंगे। नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है।

chhatisgarh bastar jagdalpur hospital runs unique campaign for voters | छत्तीसगढ़: जगदलपुर के अस्पताल ने वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने का अपनाया अनोखा तरीका

छत्तीसगढ़ के अस्पताल में वोटिंग के लिए कैंपेन (फोटो- एएनआई)

छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के जगदलपुर महारानी अस्पताल में मतदाताओं को जागरूक करने का एक अनोखा तरिका अपनाया जा रहा है। इसके तहत अस्पताल में ओपीडी का जो फॉर्म मरीजों को दिया जा रहा है   उसमें लोगों को चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की भी बात लिखी गई है। हर फॉर्म पर स्लोगन लिखा है- 'वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है।' इस मुहिम की काफी सरहाना हो रही है ।

यहां अपना इलाज कराने आये स्थानीय निवासी जितेन्द्र बांगर ने बताया, 'अधिकारी मतदाताओं को उनके मतदान के अधिकार के बारे में जागरूक कर रहे हैं और फॉर्म में मतदान की तिथि का उल्लेख भी किया गया है। अस्पताल को चुनाव अधिकारियों द्वारा चुना गया है क्योंकि यहां लगभग 400 से 600 रोगी को रोज आते हैं।'

वहां की एक और निवासी चंपा ने बताया, 'इस अस्पताल में आए हर मरीज को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और टिकट पर लिखे स्लोगन को पढ़ने के बाद लोग मतदान डालने का वादा भी कर रहे हैं।'

सिविल सर्जन विवेक जोशी ने कहा कि यह मुहिम सभी सरकारी अस्पतालों और जिले के सभी प्राथमिक चिकित्सालों में चल रही है। नक्सलियों ने यह घोषणा की थी कि वह आगामी आम चुनाव का बहिष्कार करेंगे। हालांकि, वोटरों को सुनिश्चित किया गया है कि वे बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। बस्तर में 11 अप्रैल को मतदान होंगे, नतीजे 23 मई को आएंगे।

Web Title: chhatisgarh bastar jagdalpur hospital runs unique campaign for voters