Chhath Puja 2023: छठ महापर्व के कारण इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक और स्कूल, पढ़े पूरी लिस्ट

By अंजली चौहान | Published: November 15, 2023 02:46 PM2023-11-15T14:46:44+5:302023-11-15T14:47:49+5:30

इस साल छठ पूजा 17 नवंबर से 20 नवंबर तक मनाई जाएगी इस त्योहारी सीजन में कई स्कूलों और बैंकों ने छुट्टियों की घोषणा की है।

Chhath Puja 2023 Due to Chhath festival banks and schools will remain closed in these cities read the complete list | Chhath Puja 2023: छठ महापर्व के कारण इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक और स्कूल, पढ़े पूरी लिस्ट

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Chhath Puja 2023: विशेष रूप से उत्तर भारत में मनाए जाने वाले छठ महापर्व को लेकर लोगों की बीच गहरी आस्था है। बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लोग छठ पूजा बड़े उत्साह के साथ करते हैं।

इन राज्यों में रहने वाले लोग देश के किसी भी कोने में क्यों न रहते हो लेकिन छठ पूजा जरूर करते हैं। यह 4 दिवसीय त्योहार है जो सूर्य देव या सूर्य देव की पूजा के लिए समर्पित है। ऐसे में छठ पूजा के दौरान कई राज्यों में बैंकों और अन्य संस्थानों में अवकाश घोषित किया जाता है। 

गौरतलब है कि इस साल छठ पूजा 17 नवंबर से 20 नवंबर तक मनाई जाएगी. मुख्य पूजा आखिरी 2 दिनों में होती है, जो 19 और 20 नवंबर है। त्योहार के मद्देनजर, कई स्कूलों और बैंकों ने विभिन्न राज्यों जैसे बिहार, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में छुट्टियों की घोषणा की है।

छठ पूजा के दौरान इन शहरों में बैंक अवकाश 

छठ पूजा के अवसर पर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक 19 और 20 नवंबर को बंद रहेंगे।

स्कूल की छुट्टी

चूंकि छठ पूजा राजपत्रित छुट्टियों की सूची में शामिल नहीं है इसलिए अधिकांश स्कूल अपनी छुट्टियों पर प्रतिबंध लगाना चुनते हैं। हालांकि, इस मौके पर बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और दिल्ली राज्यों ने स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है।

Web Title: Chhath Puja 2023 Due to Chhath festival banks and schools will remain closed in these cities read the complete list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे