दिल्ली में छठ पूजा पर 2 नवंबर को छुट्टी की घोषणा हुई, सभी सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद

By विनीत कुमार | Updated: November 1, 2019 20:19 IST2019-11-01T20:09:51+5:302019-11-01T20:19:22+5:30

छठ पूजा के मौके पर दिल्ली में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। उप-राज्यपाल की ओर से जारी आदेश के तहत 2 नवंबर को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

Chhat Puja Lieutenant Governor of Delhi declares 2nd November as holiday in all government offices of Delhi | दिल्ली में छठ पूजा पर 2 नवंबर को छुट्टी की घोषणा हुई, सभी सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद

दिल्ली में छठ पूजा पर छुट्टी की घोषणा (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में छठ पर्व के मौके पर छुट्टी की घोषणादिल्ली में 2 नवंबर को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे

दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने छठ पूजा को लेकर दिल्ली में छुट्टी की घोषणा की है। इसके तहत दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालयों में 2 नवंबर को छुट्टी रहेगी। छठ पूजा की परंपरा के अनुसार इस दिन शाम का अर्घ्य दिया जाना है। पूर्वांचल इलाकों और खासकर बिहार में छठ का काफी महत्व है। यह व्रत चार दिन चलता है और इसकी शुरुआत हो चुकी है। छठ का समापन व्रत के चौथे दिन सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होता है।



छठ पूजा पर छुट्टी की घोषणा की प्रति दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने भी ट्वीट की। गोपाल राय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दिल्ली में 2 नवंबर की छुट्टी का ऐलान करते हुए छठ व्रतियों को बधाई दी।  उन्होंने लिखा 'छठ महापर्व' के शुभ अवसर पर कल दिनांक 2 नवंबर को दिल्ली सरकार द्वारा अवकाश घोषित। दिल्ली के सभी छठ व्रतियों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।' 

Web Title: Chhat Puja Lieutenant Governor of Delhi declares 2nd November as holiday in all government offices of Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे