चेन्नई का एनजीओ कोविड मरीजों की सेवा के लिए 10 हजार ऑक्सीजन सांद्रक मशीनें लगाएगा

By भाषा | Updated: May 6, 2021 19:09 IST2021-05-06T19:09:54+5:302021-05-06T19:09:54+5:30

Chennai-based NGO Kovid to install 10,000 oxygen concentrator machines to serve patients | चेन्नई का एनजीओ कोविड मरीजों की सेवा के लिए 10 हजार ऑक्सीजन सांद्रक मशीनें लगाएगा

चेन्नई का एनजीओ कोविड मरीजों की सेवा के लिए 10 हजार ऑक्सीजन सांद्रक मशीनें लगाएगा

चेन्नई, छह मई चेन्नई के एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने कोविड-19 मरीजों की सेवा के लिए ऑक्सीजन बैंक स्थापित करने की अपनी योजना के तहत देश में 10,000 ऑक्सीजन सांद्रक मशीनें लगाने की योजना बनायी है।

भारतीय जैन संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य नरेंद्र श्रीश्रीमाल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि संगठन इस परियोजना पर लंबे समय से काम कर रहा है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिए संगठन ने श्री तमिलनाडु जैन महामंडल के साथ भागीदारी कर बृहस्पतिवार को 60 मशीनों के साथ एक ऑक्सीजन बैंक स्थापित किया।

श्रीश्रीमाल ने कहा, ‘‘शुरुआती पांच दिनों के लिए रोजाना 100 रुपये के किराये पर यह ऑक्सीजन सांद्रक उपलब्ध होगा और छठे से दसवें दिन तक हर दिन 200 रुपये लिए जाएंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने संगठन की 400 इकाइयों के जरिए देश में ऐसी 10,000 ऑक्सीजन सांद्रक मशीनें लगाने वाले हैं।’’

श्रीश्रीमाल ने कहा कि चेन्नई में ऐसी 60 ऑक्सीजन सांद्रक मशीनें लगायी गयी है और इसकी संख्या बढ़ाकर 150 की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chennai-based NGO Kovid to install 10,000 oxygen concentrator machines to serve patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे