नई दिल्ली, 11 जून: राजस्थान के 10वीं बोर्ड का नतीजा कुछ ही देर आने वाला है। अधिकारिक घोषणा के मुताबिक राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 2018 (Rajasthan 10th Board Result 2018), 11 जून को शाम 3.15 बजे आने वाला है। बोर्ड ने सूचना जारी करते हुए बताया कि 10वीं के नतीजे शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय में घोषित करेंगे। आप इस रिजल्ट को राजस्थान बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा आप बीएसईआर 10 रिजल्ट 2018 (BSER 10 Result 2018 / RBSE 10th Result 2018) इस वेबसाइट rajresults.nic.in पर भी देख सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं विज्ञान के रिजल्ट घोषित कर चुका है। बोर्ड द्वारा 1 जून को घोषित 12वीं साइंस के रिजल्ट में कुल 88.92 फीसदी छात्र पास हुए थे। साल 2017-2018 में राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 मार्च से लेकर 26 मार्च के बीच हुई थी। जिसमें 10 लाख 82 हजार 972 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था। पिछले साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 78.96% रहा था।
ऐसे करें रिजल्ट चेक (Rajasthan Class 10th / Madhyamik Result 2018
- इसके लिए सबसे पहले आपको बीएसईआर बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in , rajresults.nic.in पर लॉगइन करना है।
- इसके बाद सेकेंड स्टेप में आपको राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2018 (Rajasthan Board Result 2018 - RBSE Result 2018 / BSER Ajmer Result 2018) के लिंक पर किल्क करना है।
- यहां आपसे आपका क्रमांक नंबर और पंजीकरण संख्या मांगा जाएगा।
- जानकारी भरने के बाद आपको रिजल्ट दिख जाएगा, जिसके बाद आप इसे प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें