चतरा पुलिस ने 25 लाख रुपये कीमत का अफीम जब्त किया, छह तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 29, 2021 01:48 IST2021-06-29T01:48:35+5:302021-06-29T01:48:35+5:30

Chatra police seized opium worth Rs 25 lakh, six smugglers arrested | चतरा पुलिस ने 25 लाख रुपये कीमत का अफीम जब्त किया, छह तस्कर गिरफ्तार

चतरा पुलिस ने 25 लाख रुपये कीमत का अफीम जब्त किया, छह तस्कर गिरफ्तार

चतरा, 28 जून झारखंड के चतरा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर सोमवार को लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के 135 बोरे अफीम डोडा के जब्त किए और आधा दर्जन तस्करों को धरदबोचा।

चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषव कुमार झा ने बताया कि उनको मिली गुप्त सूचना के आधार पर चतरा पुलिस ने अफीम तस्करों के खिलाफ आज उस समय बड़ी सफलता हासिल की जब पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के यादव होटल के समीप से बिहार की ओर ले जाए जा रहे राजस्थान नंबर के ट्रक से 135 बोरा अफीम डोडा बरामद किया। बरामद डोडा की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बतायी गयी है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ऋषव कुमार झा ने बताया कि यह भी पता चला था कि ट्रक के साथ एक स्कार्पियो कार भी आ रही है। टीम ने स्कॉर्पियो एवं ट्रक में बैठे चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के स्वीकारोक्ति के बयान के आधार पर राजस्थान से आये दो अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chatra police seized opium worth Rs 25 lakh, six smugglers arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे