महाराष्ट्रः RSS मानहानि मामले में राहुल गांधी के खिलाफ आरोप तय, अब चलेगा केस

By रामदीप मिश्रा | Published: June 12, 2018 11:44 AM2018-06-12T11:44:14+5:302018-06-12T11:49:23+5:30

Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी की ओर से पेश भिवंडी के फौजदारी वकील नारायण अय्यर ने बताया था कि अदालत 2014 के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ आरोप तय कर सकती है।

Charges framed against Rahul Gandhi by Bhiwandi court in a criminal defamation case filed by RSS | महाराष्ट्रः RSS मानहानि मामले में राहुल गांधी के खिलाफ आरोप तय, अब चलेगा केस

Rahul Gandhi Defamation Case| Defamation Case Filed by RSS| Bhiwandi Court Live News

मुबंई, 12 जूनः महात्मा गांधी की हत्या में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की कथित 'संलिप्तता' के आरोप से जुड़े अदालती मामले में सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र के भिवंडी में मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुए। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ दायर किए गए मानहानि के केस में भारतीय दंड संहिता की धारा 499 के 500 तहत आरोप तय किए।



इससे पहले राहुल गांधी की ओर से पेश भिवंडी के फौजदारी वकील नारायण अय्यर ने बताया था कि अदालत 2014 के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ आरोप तय कर सकती है। मानहानि मामला छह मार्च 2014 को एक चुनावी रैली में राहुल गांधी के कथित बयान से जुड़ा है, जिसमें आरएसएस को महात्मा गांधी की हत्या से जोड़ा गया था। 

राहुल गांधी से भिवंडी अदालत ने 12 जून को उसके सामने पेश होने को कहा था। आरएसएस के एक स्थानीय कार्यकर्ता राजेश कुंते ने यह मामला दर्ज कराया था। अदालत में पेश होने के लिए राहुल ही मुबंई पहुंच गए और मुंबई एयरपोर्ट पर उनके पार्टी के नेता संजय निरूपम ने मुलाकात की।  

इधर, बताया जा रहा है कि राहुल गांधी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होने के बाद मुंबई में पार्टी से जुड़े कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, जहां वे आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति बना सकते हैं।

ऐसी भी खबरें हैं कि गांधी राकांपा नेता शरद पवार से भी मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन कांग्रेस महासचिव और पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी मोहन प्रकाश ने इससे इनकार किया। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के आधिकारिक कार्यक्रम में पवार से मुलाकात शामिल नहीं है। कांग्रेस की ओर से गांधी केमहाराष्ट्र दौरे को लेकर जो ब्योरा जारी किया गया है उसके मुताबिक वह सुबह 11 बजे भिवंडी की अदालत पहुंचेंगे। 

गांधी शाम चार बजे मुंबई के गोरेगांव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह पार्टी के नगर सेवकों से संवाद करेंगे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!

English summary :
Bhiwandi Court Live: Narayan Ayyar, the criminal lawyer of Bhiwandi, for Rahul Gandhi, had said that the court could decide the charges against the Congress president in the case of 2014.


Web Title: Charges framed against Rahul Gandhi by Bhiwandi court in a criminal defamation case filed by RSS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे