चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ, राज्य के पहले दलित सीएम

By विनीत कुमार | Updated: September 20, 2021 12:07 IST2021-09-20T11:31:28+5:302021-09-20T12:07:26+5:30

चरणजीत सिंह चन्नी के पंजाब का सीएम पद का शपथ लेने के बाद मौजूद राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें बधाई दी। चरणजीत सिंह पंजाब के पहले दलित नेता हैं, जो राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।

Charanjit Singh Channi takes oath as 17Tth Punjab CM at Raj bhawan | चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ, राज्य के पहले दलित सीएम

चरणजीत सिंह चन्नी बने पंजाब के मुख्यमंत्री (फोटो-एएनआई)

Highlightsचरणजीत सिंह चन्नी को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।इसके अलावा सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।शपथ के ठीक बाद राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू ने राजभवन में चन्नी को बधाई दी।

चंडीगढ़: चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को पंजाब के नए सीएम के तौर पर शपथ ले ली। इसके अलावा सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस दौरान मौजूद राहुल गांधी और पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने चन्नी को शपथ लेने पर राजभवन में मिलकर बधाई दी। माना जा रहा है कि सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी राज्य के उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं। चरणजीत सिंह पंजाब के पहले दलित नेता हैं, जो राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।


चन्नी को रविवार को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया था। कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर ये जानकारी दी थी। प्रदेश में 30 प्रतिशत से अधिक दलित आबादी है। इससे पहले पंजाब कांग्रेस में लगातार विवाद के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। 

अमरिंदर सिंह ने कहा था कि विधायकों की बार-बार बैठक बुलाए जाने से उन्होंने अपमानित महसूस किया, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया।

बता दें कि चन्नी दलित सिख (रामदसिया सिख) समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे।वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

वह इस क्षेत्र से साल 2007 में पहली बार विधायक बने और इसके बाद लगातार जीत दर्ज की। वह शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के शासनकाल के दौरान साल 2015-16 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी थे। वहीं, रंधावा जट सिख और सोनी हिंदू समुदाय से आते हैं।

देर से पहुंचे राहुल गांधी

इस बीच खबर है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शपथ ग्रहण होने के कुछ मिनटों के बाद राजभवन पहुंचे और तीनों नेताओं को बधाई दी। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी को पहुंचने में कुछ मिनटों का विलंब हो गया था।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि चन्नी मुख्यमंत्री पद के लिए राहुल गांधी की पसंद हैं। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री चन्नी आज दिन में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात कर उन्हें मनाने की कोशिश कर सकते हैं।

Web Title: Charanjit Singh Channi takes oath as 17Tth Punjab CM at Raj bhawan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे