पंजाब: सीएम बनने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, चरणजीत चन्नी का ऐलान- किसानों का पानी-बिजली बिल होगा माफ

By विनीत कुमार | Updated: September 20, 2021 14:02 IST2021-09-20T13:35:28+5:302021-09-20T14:02:27+5:30

चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने के कुछ ही देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने किसानों के बिजली-पानी बिल को माफ करने का ऐलान किया।

Charanjit Singh Channi first press conference says will waive farmers water and electricity bills | पंजाब: सीएम बनने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, चरणजीत चन्नी का ऐलान- किसानों का पानी-बिजली बिल होगा माफ

चरणजीत सिंह चन्नी की बतौर सीएम पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस (फोटो- एएनआई)

चंडीगढ़: पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद चरणजीत सिंह ने राज्य के किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। बतौर सीएम चन्नी अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक भी नजर आए और कहा कि कांग्रेस ने एक आम आदमी को मुख्यमंत्री बना दिया।

'किसानों के पानी-बिजली बिल माफ'

चन्नी ने अपने पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों के पानी-बिजली बिल माफ करने का ऐलान किया। चन्नी ने साथ ही केंद्र सरकार से भी नए कृषि कानूनों को वापस लेने की गुजारिश की।

चन्नी ने कहा कि राज्य में बिजली को सस्ता किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा, 'पिछले पांच साल का कोई भी बिजली बिल का बकाया माफ किया जाएगा। जबकि जिन किसानों के बिजली कटे हुए उनका कनेक्शन बहाल किया जाएगा।'  

चन्नी ने किसानों के मुद्दे पर कहा, 'पंजाब सरकार मजबूती से किसानों के साथ खड़ी है। हम केंद्र से अपील करते हैं कि वह तीनों कृषि कानून वापस ले।'

चन्नी ने कहा कि अगर कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो किसानी खत्म हो जाएगी और पंजाब का हर परिवार प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि वे पंजाब के किसानों को कमजोर नहीं होने देंगे। चन्नी ने कहा कि अगर किसानों पर आंच आई तो वे अपनी गर्दन सामने रख देंगे।

पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हुए चन्नी

चन्नी ने कहा, 'मैं आम आदमी हूं। यहां बैठा हूं कि जबकि दूसरी पार्टियां आम आदमी के बारे में बात करती रहती हैं। ये आम आदमी की सरकार है। हमें पंजाब के लिए कई फैसले लेने हैं।'

चन्नी ने भावुक होते हुए कहा, 'मेरे पिता दूसरों के घर पर टेंट लगाने का काम करते थे। एक वक्त मेरे सिर पर छत नहीं थी और आज मुझे पंजाब की सेवा का मौका मिला है।'

चरणजीत सिंह ने साथ ही कहा कि उनकी सरकार कैप्टन अमरिंदर सिंह के काम को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा, 'अमरिंदर सिंह ने लोगों के लिए कई अच्छे काम किए। हम उनके काम को आगे बढ़ाएंगे।' उन्होंने आगे कहा, 'पार्टी सुप्रीम है न कि कोई सीएम या कैबिनेट। सरकार पार्टी के विचारों के अनुसार काम करेगी।'

चन्नी ने यह भी कहा कि जल्द ही रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और सभी मुद्दों का समाधान होगा। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व की ओर से तय 18 सूत्री कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि वह राज्य के लोगों का भरोसा दिलाते हैं कि आने वाले दिनों में सभी मसलों का हल होगा। 

Web Title: Charanjit Singh Channi first press conference says will waive farmers water and electricity bills

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे