आज से चार धाम यात्रा , ई-पास होगा अनिवार्य, जान लीजिए सरकार की ये गाइडलाइंस

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 18, 2021 14:30 IST2021-09-18T14:06:36+5:302021-09-18T14:30:47+5:30

उत्तराखंड सरकार ने भक्तों के लिए चार धाम यात्रा शुरू की है लेकिन इस यात्रा में ई-पास अनिवार्य़ होगा और अधिकारियों को भी अपना फोन कभी बंद न रखने का आदेश दिया गया है ।

char dham yatra will start from today sop issued will be able to go to dham only after having e pass | आज से चार धाम यात्रा , ई-पास होगा अनिवार्य, जान लीजिए सरकार की ये गाइडलाइंस

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsआज से चारधाम यात्रा शुरू , कोरोना नियमों का रखना होगा ध्यान बिना ई-पास के भक्तों को जाने की नहीं होगी अनुमति देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना

उत्तराखंड : उत्तराखंड सरकार ने शनिवार से 'चार धाम यात्रा' शुरू करने की घोषणा की और तीर्थयात्रा करने के इच्छुक लोगों के लिए एसओपी की एक सूची जारी की । राज्य सरकार के अनुसार चारों धामों में 'दर्शन' के लिए पंजीकरण और ई-पास अनिवार्य होगा ।

श्रद्धालुओं के लिए या तो कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक लेना अनिवार्य है या 72 घंटे से कम समय में की निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा । वहीं केरल, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के भक्तों के लिए, कोविड -19 वैक्सीन की दोनों खुराक प्राप्त करने के बावजूद, यात्रा की तारीख से 72 घंटे पहले की एक नकारात्मक कोविड रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है ।

महत्वपूर्ण बात यह है कि धामों में 'कुंडों' में पवित्र डुबकी लगाना प्रतिबंधित है । यात्रा संबंधी व्यवस्थाओं के अनुपालन के लिए यात्रा मार्गों पर स्थापित चेकपॉइंट की जांच की जाएगी । सभी नियमों का पालन करने वालों को ही आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी । 

हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक रोजाना करीब 1000 श्रद्धालुओं को बद्रीनाथ दर्शन की इजाजत होगी ।  800 केदारनाथ, 600 गंगोत्री और 400 यमनोत्री जा सकते हैं ।

भू-स्खलन और अन्य दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए, देहरादून के जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तर के अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे ड्यूटी के दौरान किसी भी समय अपने फोन बंद न करें । बयान में डीएम ने कहा, “सभी जिला स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपने फोन बंद न रखें (आपात स्थिति को छोड़कर) अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी । 

बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए प्रदेश और बाहर से आने वाले सभी यात्रियों को देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को सबसे पहले स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा.जबकि प्रदेश के यात्रियों को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा ।  इस यात्रा के लिए ई-पास के लिए देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा । 
 

Web Title: char dham yatra will start from today sop issued will be able to go to dham only after having e pass

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे