चन्नी ने राहुल से मुलाकात की, पंजाब से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई

By भाषा | Updated: October 28, 2021 22:40 IST2021-10-28T22:40:25+5:302021-10-28T22:40:25+5:30

Channi met Rahul, issues related to Punjab were discussed | चन्नी ने राहुल से मुलाकात की, पंजाब से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई

चन्नी ने राहुल से मुलाकात की, पंजाब से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और इस दौरान पंजाब से जुड़े मुद्दों, पार्टी की स्थिति और प्रमुख वादों को पूरा करने के संदर्भ में चर्चा हुई।

सूत्रों ने बताया कि कि राहुल गांधी के आवास 12 तुगलक लेन पर दो घंटे से अधिक समय तक हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद थे।

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में पंजाब से जुड़े मुद्दों, पार्टी की स्थिति और प्रमुख वादों को पूरा करने के संदर्भ में चर्चा हुई।

चन्नी ने राहुल गांधी से उस वक्त मुलाकात की है जब पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में अलग पार्टी गठित करने की औपचारिक घोषणा कर दी है।

अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा था कि वह एक नयी पार्टी बना रहे हैं और इसके नाम व चुनाव चिह्न को निर्वाचन आयोग की मंजूरी मिल जाने पर वह इसकी घोषणा करेंगे। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के कई लोग उनसे संपर्क में हैं।

सिंह ने पिछले महीने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Channi met Rahul, issues related to Punjab were discussed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे