इसरो के कमांड सेंटर में वैज्ञानिकों के सामने भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- मेरे ऊपर बेसब्री हावी थी, आपसे मिलने को बेचैन था

By अनिल शर्मा | Updated: August 26, 2023 08:27 IST2023-08-26T08:16:16+5:302023-08-26T08:27:44+5:30

 इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं एक अलग ही खुशी महसूस कर रहा हूं, ऐसे मौके बहुत कम आते हैं...व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसी घटनाएं घटती हैं कि वो बेसब्री हावी हो जाती है और इस बार मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है...

chandrayaan 3 PM Modi became emotional ISRO scientists said I was impatient I was anxious to meet you | इसरो के कमांड सेंटर में वैज्ञानिकों के सामने भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- मेरे ऊपर बेसब्री हावी थी, आपसे मिलने को बेचैन था

इसरो के कमांड सेंटर में वैज्ञानिकों के सामने भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- मेरे ऊपर बेसब्री हावी थी, आपसे मिलने को बेचैन था

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में इसरो कमांड सेंटर में चंद्रयान 3 के वैज्ञानिकों को बधाई दी। पीएम मोदी ने भावुक होकर वैज्ञानिकों से कहा, मैं आपसे जल्द से जल्द मिलना चाहता था।मैं दक्षिण अफ्रीका में था लेकिन मेरा मन पूरी तरह से आपके साथ ही लगा हुआ थाः पीएम मोदी

बेंगलुरु:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में चंद्रयान 3 मिशन में शामिल ISRO प्रमुख एस सोमनाथ और ISRO टीम के अन्य वैज्ञानिकों से मुलाकात की और 23 अगस्त को चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए उन्हें बधाई दी।  पीएम मोदी ने भावुक होकर वैज्ञानिकों से कहा, "मैं आपसे जल्द से जल्द मिलना चाहता था और आपको सलाम करना चाहता था... आपके प्रयासों को सलाम।"

 इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं एक अलग ही खुशी महसूस कर रहा हूं, ऐसे मौके बहुत कम आते हैं...व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसी घटनाएं घटती हैं कि वो बेसब्री हावी हो जाती है और इस बार मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है...मैं दक्षिण अफ्रीका में था लेकिन मेरा मन पूरी तरह से आपके साथ ही लगा हुआ था।

इसरो सेंटर में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने घोषणा की जिस दिन चंद्रयान-3 ने मून पर लैंड किया उस दिन को यानी 23 अगस्त को अब नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जाएगा। इसरो के कॉम्प्लेक्स में पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने बेंगलुरु में एचएएल हवाईअड्डे के बाहर एकत्र लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान वह अपने संबोधन में जय विज्ञान जय अनुसंधान का नारा लगाया। 

Web Title: chandrayaan 3 PM Modi became emotional ISRO scientists said I was impatient I was anxious to meet you

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे