इसरो के कमांड सेंटर में वैज्ञानिकों के सामने भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- मेरे ऊपर बेसब्री हावी थी, आपसे मिलने को बेचैन था
By अनिल शर्मा | Updated: August 26, 2023 08:27 IST2023-08-26T08:16:16+5:302023-08-26T08:27:44+5:30
इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं एक अलग ही खुशी महसूस कर रहा हूं, ऐसे मौके बहुत कम आते हैं...व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसी घटनाएं घटती हैं कि वो बेसब्री हावी हो जाती है और इस बार मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है...

इसरो के कमांड सेंटर में वैज्ञानिकों के सामने भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- मेरे ऊपर बेसब्री हावी थी, आपसे मिलने को बेचैन था
बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में चंद्रयान 3 मिशन में शामिल ISRO प्रमुख एस सोमनाथ और ISRO टीम के अन्य वैज्ञानिकों से मुलाकात की और 23 अगस्त को चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने भावुक होकर वैज्ञानिकों से कहा, "मैं आपसे जल्द से जल्द मिलना चाहता था और आपको सलाम करना चाहता था... आपके प्रयासों को सलाम।"
इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं एक अलग ही खुशी महसूस कर रहा हूं, ऐसे मौके बहुत कम आते हैं...व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसी घटनाएं घटती हैं कि वो बेसब्री हावी हो जाती है और इस बार मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है...मैं दक्षिण अफ्रीका में था लेकिन मेरा मन पूरी तरह से आपके साथ ही लगा हुआ था।
#WATCH मैं जल्द से जल्द आपके दर्शन करना चाहता था और आपको सलाम करना चाहता था...आपके प्रयासों को सलाम: बेंगलुरु में इसरो वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए PM मोदी भावुक हुए pic.twitter.com/ZC0gdmAOJ2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2023
इसरो सेंटर में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने घोषणा की जिस दिन चंद्रयान-3 ने मून पर लैंड किया उस दिन को यानी 23 अगस्त को अब नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जाएगा। इसरो के कॉम्प्लेक्स में पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने बेंगलुरु में एचएएल हवाईअड्डे के बाहर एकत्र लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान वह अपने संबोधन में जय विज्ञान जय अनुसंधान का नारा लगाया।
#WATCH आज मैं एक अलग ही खुशी महसूस कर रहा हूं, ऐसे मौके बहुत कम आते हैं...व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसी घटनाएं घटती हैं कि वो बेसब्री हावी हो जाती है और इस बार मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है...मैं दक्षिण अफ्रीका में था लेकिन मेरा मन पूरी तरह से आपके साथ ही लगा हुआ था: बेंगलुरु में… pic.twitter.com/ltTaA70bmO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2023